• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रदेश के सभी विवि-कॉलेज 22 दिन बाद आज से खुलने लगेंगे, वार्षिक परीक्षाएं भी ऑफलाइन

प्रदेश के सभी विवि-कॉलेज 22 दिन बाद आज से खुलने लगेंगे, वार्षिक परीक्षाएं भी ऑफलाइन

3 years ago
161
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय। - Dainik Bhaskar

रायपुर, 07 फरवरी 2022/   छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज सोमवार, 7 फरवरी से खुलने लगेंगे। जिन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 4 प्रतिशत या उससे कम है, वहां ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी, लेकिन रायपुर (करीब 6 प्रतिशत) और दुर्ग समेत कुछ जिले जहां संक्रमण दर अभी ज्यादा है, वहां कॉलेज खुलने और क्लासेस शुरू होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

रविवि अभी सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ले रहा है और यह जारी रहेंगी। लेकिन इसके बाद वार्षिक को मिलाकर सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर होंगी, यानी सेंटर में जाकर परीक्षा देनी होगी। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से 13 जनवरी को शासन से विवि और कालेज बंद कर दिए थे तथा पढ़ाई और परीक्षा ऑनलाइन मोड पर करने के निर्देश दिए गए थे। तीसरी लहर के शुरू में मरीज बढ़ने के बाद विवि और कालेजों को बेमुद्दत बंद किया गया था, लेकिन अब संक्रमण दर तेजी से घट रही है।

इस वजह से शासन ने 22 दिन बाद एक बार फिर यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को खोलने तथा ऑफलाइन क्लास संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के तकरीबन सभी विश्वविद्यालय सोमवार को इसी आदेश के अनुसार खुल जाएंगे। लेकिन रायपुर समेत जिन जिलों में संक्रमण दर अभी 4 प्रतिशत से अधिक है, वहां विवि और कालेज खुलने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

पिछले सााल सभी परीक्षाएं ऑनलाइन
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार सेमेस्टर के साथ ही वार्षिक परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में हुई। फिर पहले व तृतीय सेमेस्टर परीक्षाओं के पेपर छात्र घर बैठे लिख रहे हैं। इस तरह से तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र लगातार तीसरे बार घर से पेपर लिख रहे हैं। इस लिहाज से दो साल बाद कालेजों में चतुर्थ सेमेस्टर तथा वार्षिक परीक्षाएं इस साल ऑफलाइन होने की संभावना है।

रजिस्ट्रार ने कहा- रविवि की परीक्षाएं ऑफलाइन
रविवि के रजिस्ट्रार गिरीशकांत पांडेय का कहना है कि शासन ने प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन या ब्लैंडेड मोड में करने के निर्देश दिए थे। इसके अनुसार परीक्षाएं चल रही हैं। आगे के एग्जाम ऑफलाइन लेने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें वार्षिक के साथ-साथ द्वितीय, चतुर्थ व अन्य सेमेस्टर परीक्षाएं शामिल हैं।

Social Share

Advertisement