• breaking
  • Chhattisgarh
  • इस जिले में हो सकेंगी 12वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन, कलेक्टर ने दी अनुमति

इस जिले में हो सकेंगी 12वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन, कलेक्टर ने दी अनुमति

3 years ago
152

Schools to open in Jharkhand from Monday 21 December- Government issued order : झारखंड में सोमवार 21 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल- सरकार ने जारी किया आदेश - Navbharat Times

दुर्ग, 05 फरवरी 2022/ कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने बड़ा फैसला लेते हुए नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं ऑफलाइन कराने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने कहा कि परीक्षा के माध्यम को लेकर स्कूल प्रबंधन स्वतंत्र हैं। ऑफलाइन एग्जाम कराने के लिए किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक बाध्यता नहीं है। अगर कोई स्कूल अपने यहां ऑनलाइन एग्जाम कराना चाहता है तो वह करा सकता है। बोर्ड की परीक्षाएं भी बोर्ड के निर्णय के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

कलेक्टर दुर्ग ने कहा ऑफलाइन एग्जाम लेने वाले स्कूल कॉलेजों को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। गाइडलाइन का पालन करने में लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर की अनुमति मिलने से साफ हो गया है कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर ने इस संबंध में 4 फरवरी को निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों की क्लास ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जाएंगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि जिले के सभी स्कूलों की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक की परीक्षाओं को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

 

Social Share

Advertisement