ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • आज से रायपुर और रायगढ़ में लगा नाइट कर्फ्यू , सरकार ने जारी किया निर्देश

आज से रायपुर और रायगढ़ में लगा नाइट कर्फ्यू , सरकार ने जारी किया निर्देश

3 years ago
198

Chhattisgarh covid-19 cases raised night curfew imposed in 8 districts know  information here mpas | छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबूः राजधानी रायपुर सहित 8  जिलों में नाइट कर्फ्यू, यहां ...

रायपुर, 04 जनवरी 2022/   छत्तीसगढ़ में जहां भी 4 फीसदी से ज्यादा संक्रमण की दर वहां नाइट कर्फ्यू लगेगा। इसको लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस कैटेगरी में रायपुर और रायगढ़ ही फिलहाल आ रहे हैं। इन दोनों जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 2 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमण की आशंका को देखते हुए उनसे लिए गए स्वैब सैंपल को भुवनेश्वर लैब भेजा गया है। वहां जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए कोरोना के वैरिएंट का पता लगाया जाएगा। राज्य में नाइट कर्फ्यू जल्द लगाया जाएगा। बहुत जल्द इसका ऐलान होगा।

पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना की दस्तक
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआइजी राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ अन्य अफसरों-कर्मचारियों की भी जांच हुई है, इनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

SSB के 5 जवान संक्रमित
कांकेर जिले में SSB के 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी जवान नक्सल प्रभावित इलाके कन्हारगांव में स्थित SSB कैंप में पदस्थ हैं। संक्रमित जवानों को बैरक में ही आइसोलेट किया गया है। इससे एक दिन पहले सोमवार को सुकमा में कोबरा 202 बटालियन कैंप में भी 38 जवान पॉजिटिव मिले थे।

कोरबा की एक कॉलोनी में 9 संक्रमित मिले
कोरबा के रामपुर स्थित ओम फ्लैटस किया गया सील। कॉलोनी में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ दिन पहले सब बच्चे के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे।

Social Share

Advertisement