• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा बैठक

3 years ago
170

BREAKING : कोविड-19 के हालात पर मुख्यमंत्री बघेल कर रहे आपात समीक्षा, अधिकारियों को तैयारी के दिए निर्देश...

रायपुर, 03 जनवरी 2022/ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए आज सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 की स्थिति की आपात समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री निवास में फिलहाल यह बैठक जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को आपात स्थिती में पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की भी की है। उन्होंने कहा है कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। तीसरी लहर की देश में दस्तक हो चुकी है ऐसे में बचाव के उपाय से ही कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है।

बता दें कि रविवार को दिन भर में कोरोना के केवल 15 हजार 978 नमूनों की जांच हुई। इसी दौरान 290 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बिलासपुर में 52, कोरबा में 40, रायगढ़ में 37 और दुर्ग में 33 मरीजों का पता चला है। अब रायगढ़ में 257, बिलासपुर में 235, दुर्ग में 112, कोरबा में 97 और जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना के 69 एक्टिव केस हो गए हैं।

Social Share

Advertisement