• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष 2022 की दी बधाई शुभकामनायें।

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष 2022 की दी बधाई शुभकामनायें।

3 years ago
160

रायपुर, 01 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने नूतन वर्ष 2022 की प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी है ।

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा यह पहली बार है कि, साल शुरू होने से ज्यादा लोगों को 2021 के खत्म होने की खुशी है। कोरोना के प्रकोप के बीच इस साल के गुजरने का इंतजार हर किसी को है। नए साल को लेकर लोगों में काफी सकारात्मक आशाएं हैं। नई उम्मीदें व अरमानों के साथ जो कार्य इस साल नहीं हो पाए उन्हें पूरा करने को लेकर लोगों ने अभी से ही मन बना लिया है। जैसे ही नए साल की शुरुआत के दिन नज़दीक आ गये हैं, लोगों का उत्साह और भी बढ़ रहा है मगर कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी मंडरा रहा है जिससे सावधान रहने की जरूरत है।

Social Share

Advertisement