• breaking
  • Chhattisgarh
  • शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम : जिन स्कूलों पर बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे, वहां स्कूल बंद किए जाएंगे

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम : जिन स्कूलों पर बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे, वहां स्कूल बंद किए जाएंगे

3 years ago
142

School Reopening News: ICMR Advices To Open Primary And Secondary Schools  In Country - स्कूल कब खुलेगा 2021 में: ICMR ने दी सलाह, पहले खोले जाएं  प्राइमरी स्कूल, फिर सेकंडरी पर विचार -

रायपुर, 29 दिसंबर 2021/ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बड़ा बयान दिया है. बातचीत में कहा कि जिन स्कूलों पर बच्चे ज्यादा संक्रमित होंगे, वहां स्कूल बंद किए जाएंगे । बता दें कि बीते दिनों सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में नए मरीज मिले थे, यहां नवोदय विद्यालय में बच्चे लगातार संक्रमित हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोविड नियंत्रण टीम के डॉ धमेंद्र गहवई समेत 5 लोगों की टीम रायगढ़ के नवोदय स्कूल जाएगी। बताया जा रहा है कि स्कूल में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की उच्च स्तरीय जांच होगी। यहां संक्रमित हुए बच्चों नए ओमिक्रॉन वेरिए की जद में तो नहीं आ गए, इस बात की जांच के लिए उनका सेंपल भुवनेश्वर भेजा जाएगा। अब तक रायगढ़ नवोदय विद्यालय में अब तक 24 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। जबकि पूरे जिले में 96 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल मिले थे 69 नए कोरोना मरीज – स्वास्थ्य विभाग ने बीते शाम मेडिकल बुलेटिन जारी किया था. वही कल 69 नए मरीजों की पहचान की गई थी. और 19 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए. वही 2 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.

Social Share

Advertisement