ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • सरकारी नौकरी : सैनिक स्कूल अंबिकापुर में एमटीएस, काउंसलर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 14 जनवरी तक करें अप्लाई

सरकारी नौकरी : सैनिक स्कूल अंबिकापुर में एमटीएस, काउंसलर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 14 जनवरी तक करें अप्लाई

3 years ago
192

Sarkari Naukri 2020: इन सरकारी विभागों में बंपर नौकरियां, आवेदन के लिए यहां जानें डिटेल्स - sarkari naukri 2020 live updates 19 02 2020 dsssb recruitment railway job air india vacancies government ...

 

29 दिसंबर 2021/   सैनिक स्कूल अंबिकापुर ने एमटीएस, काउंसलर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2022 है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.sainikschoolambikapur.org.in पर जाकर बायो-डाटा फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें जानकारियां भरने के साथ इस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ निर्धारित पते पर भेज दें। बायो-डाटा भेजने का पता है- प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल अंबिकापुर, मेंद्रा कलान, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़- 497 001

पदों की संख्या : 24

वैकेंसी डिटेल्स
पदों का नाम पदों की संख्या
जनरल एम्प्लाई एमटीएस 4
काउंसलर 1
हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर 1
लैब असिस्टेंट 1
जनरल एम्प्लाई एमटीएस 16
नर्सिंग सिस्टर 1

योग्यता

जनरल एम्प्लाई एमटीएस- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

काउंसलर- साइकोलॉजी में पीजी डिग्री। चाइल्ड डेवलपमेंट या करियर गाइडेंस एवं कांउसलिंग में पीजी डिप्लोमा भी मान्य है।

हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर- उम्मीदवारों को 12वीं पास होने के साथ हॉर्स राइडिंग आनी चाहिए या रिसालदार का कोर्स किया होना चाहिए।

लैब असिस्टेंट- 12वीं केमिस्ट्री विषय के साथ पास होना चाहिए।

जनरल एम्प्लाई एमटीएस- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

नर्सिंग सिस्टर- नर्सिंग में डिप्लोमा/डिग्री। साथ ही पांच साल का अनुभव भी जरूरी है।

नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Social Share

Advertisement