- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बस्तर की 4 निकायों में काउंटिंग आज : 3 निकाय दिग्गजों का गढ़, BJP के लिए जीतना जरूरी, बीजापुर में विधायक टिकट होगा इसी पर निर्भर
बस्तर की 4 निकायों में काउंटिंग आज : 3 निकाय दिग्गजों का गढ़, BJP के लिए जीतना जरूरी, बीजापुर में विधायक टिकट होगा इसी पर निर्भर
जगदलपुर/बीजापुर/कांकेर, 23 दिसंबर 2021/ छत्तीसगढ़ के बस्तर की 4 नगरीय निकायों के चुनाव में आज काउंटिंग होगी। 4 में से 3 नगरीय निकाय BJP और कांग्रेस के दिग्गजों का गढ़ है। सुकमा जिले के कोंटा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा की धाक है तो वहीं बीजापुर में विधायक विक्रम मंडावी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के बीच टक्कर है।
निकाय चुनाव में इन दिग्गजों के बीच टक्कर इस लिए कही जा रही है क्योंकि निकाय चुनाव की जीत ही अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट की राह आसान करेगी। प्रत्याशियों से ज्यादा इन दिग्गजों के माथे में चिंता की लकीर देखने को मिल रही है।
बीजापुर के भैरमगढ़ और भोपालपटनम निकाय चुनाव जीत कर विधायक विक्रम मंडावी को सत्ता में रहते हुए अपनी साख बचानी है तो वहीं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को भाजपा को जीता कर आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी टिकट पक्की करनी है। इधर कांग्रेस के युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह का चेहरा भी चुनाव में काफी महत्वपूर्ण रहा है।
क्योंकि, नगरीय क्षेत्र में उनकी भी पकड़ काफी मजबूत है। यदि बीजापुर की दोनों निकायों में कांग्रेस जीतती है तो सत्ता पक्ष के विक्रम मंडावी और अजय सिंह की आला कमान पीठ थप-थपाएगी। यदि सिटी सरकार भाजपा की बनती है तो महेश गागड़ा के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर टिकट पक्की होने की राह आसान हो जाएगी।
कवासी लखमा के गढ़ में था केदार कश्यप का डेरा
कोंटा में कांग्रेस के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की धाक है। यहां चुनाव जीतना भाजपा के लिए थोड़ा मुश्किल है। इस लिए यही वजह थी कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप कई दिनों तक कोंटा में अपना डेरा जमा कर बैठे हुए थे। चुनाव से पहले कोंटा की राजनीति भी काफी गरमाई हुई थी।
कवासी लखमा और केदार कश्यप के बीच जबरदस्त जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। फिलहाल कोंटा का चुनावी समीकरण समझना आसान नहीं है। बताया जा रहा है कि वोटिंग की एक रात पहले भाजपा की तरफ पलड़ा झुकता हुआ नजर आया था। हालांकि प्रत्याशियों समेत दिग्गजों का भाग्य अब काउंटिंग पर निर्भर है।