• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन 3 करोड़ पार : 95% आबादी को लग चुका है पहला डोज; 58% लोगों ने कोरोना के दोनों टीके लगवाए

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन 3 करोड़ पार : 95% आबादी को लग चुका है पहला डोज; 58% लोगों ने कोरोना के दोनों टीके लगवाए

3 years ago
152

Coronavirus: देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 38.50 करोड़ के पार,  मंगलवार को 34 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन | Corona vaccination  figure crosses 38 crore in the ...

रायपुर, 21 दिसंबर 2021   छत्तीसगढ़ ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण ने नया मुकाम हासिल किया है। प्रदेश में अब तक टीके की तीन करोड़ एक हजार 122 डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में एक करोड़ 96 लाख 51 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है। इसमें से एक करोड़ 86 लाख 40 हजार 909 लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। यानी 95% से अधिक लक्षित आबादी को कम से कम एक टीका लग चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया, प्रदेश में पहले डोज के शत-प्रतिशत कवरेज से प्रदेश अब केवल पांच प्रतिशत दूर है। राज्य के 58% नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। यहां एक करोड़ 13 लाख 60 हजार 213 लोगों को इसके दोनों टीके लग चुके हैं। कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य जल्द हासिल करने के लिए प्रदेश भर में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है।

राज्य में विगत 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की शुरूआत के बाद खरीदी केंद्रों में भी कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीके लगाये जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश के तीन हजार 57 केंद्रों पर टीकाकरण जारी था। इनमें से केवल 7 केंद्र निजी क्षेत्र के हैं। दोपहर बाद तीन बजे तक 64 हजार 104 लोगों को टीका लगाया जा चुका था।

एकदम से कम हुई संक्रमितों की संख्या
एक दिन पहले प्रदेश भर में 19 हजार 762 नमूनों की जांच हुई है। इस दौरान 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.07% है। यह संख्या अचानक कम हुई है। रविवार को 11 हजार नमूनों की जांच में ही 21 लोग संक्रमित पाये गये थे। इस महीने एक दिन में नये मरीजों की संख्या 44 तक पहुंच चुकी है। हालांकि अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 304 हो गई है।

पांच जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं
राज्य के पांच जिलों बेमेतरा, महासमुंद, जशपुर, कोंडागांव और नारायणपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। बेमेतरा, बालोद, कबीरधाम, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिले में सोमवार को एक भी मरीज नहीं मिला। रायपुर और दुर्ग में सबसे अधिक 3-3 मरीज सामने आए हैं।

Social Share

Advertisement