• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, नगर निगम बिरगांव में होगा OBC वर्ग का मेयर

सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, नगर निगम बिरगांव में होगा OBC वर्ग का मेयर

3 years ago
249

नगर निगम बीरगांव में होगा OBC महापौर, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा | Birgaon  will have OBC mayor, CM Bhupesh Baghel announced

रायपुर, 17 दिसंबर 2021/ प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में इन दिनों चुनावी घमासान जारी है। सभी पार्टियां जोर शोर से अपने पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम भूपेश बघेल नगर निगम बीरगांव पहुंचे। निगम क्षेत्र के रावाभांटा में सीएम बघेल ने एक चुनावी सभा को संबोधित किय़ा। वहीं सीएम भूपेश का रोड शो भी शुरू हो गया है। रावाभांटा में सीएम बघेल ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने ऐलान किया है कि नगर निगम में बीरगांव में OBC वर्ग का महापौर होगा। बता दें कि कांग्रेस ने बीरगांव में कई OBC वर्ग के लोगों को पार्षद प्रत्याशी बनाया है।

Social Share

Advertisement