- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ को क्राइम कंट्रोल के मामले में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर काम करने के लिए अवॉर्ड
छत्तीसगढ़ को क्राइम कंट्रोल के मामले में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर काम करने के लिए अवॉर्ड
रायपुर, 17 दिसंबर 2021/ छत्तीसगढ़ को क्राइम कंट्रोल के मामले में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर काम करने के लिए अवॉर्ड मिला है। शुक्रवार को इसका आधिकारिक ऐलान राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने किया। ब्यूरो की तरफ से कहा गया है कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (CCTNS/ICJS) के मामले में छत्तीसगढ़ ने बेहतर काम करते हुए दूसरी पोजिशन हासिल की है। यूपी भी दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर ओडिशा और तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश है।
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अपना बधाई संदेश जारी किया है। राज्यपाल की तरफ से कहा गया कि गृह मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाना हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है। छत्तीसगढ़ पुलिस को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
सीएम ने कहा- खुशखबरी मिली
सीएम भूपेश बघेल ने कहा – आज जब हम नवा छत्तीसगढ़ की 3 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहे हैं, इसी समय एक और सुखद सूचना मिली है। भारत सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की है। यह पुरस्कार क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बेहतर कार्य के लिए प्रदान किया गया है।
क्या है CCTNS/ICJS
इस सिस्टम के तहत पुलिस और पुलिस के काम काज को डिजिटली अपग्रेड किया गया है। एफआईआर की ऑनलाइन जानकारी, केस का जल्दी निपटारा करना, क्रिमिनल रिकॉर्ड्स अपग्रेड रखना। FIR होने के बाद कम से कम समय में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ना, जैसी बातों को ध्यान में रखा जाता है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसके लिए सीजी कॉप नाम का मोबाइल एप बना रखा है, जिसमें लोगों को एक क्लिक में एफआईआर, थानेदारों के नंबर वगैरह मिलते हैं। डिजिटल तौर पर प्रदेश के लोगों से वॉट्सऐप पर भी शिकायत ले रही है।