• breaking
  • Chhattisgarh
  • 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, प्राइवेट कंपनियां करेंगी भर्तियां, जिला प्रशासन का 16 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप; छोटे बिजनेस के लिए लोन भी

10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, प्राइवेट कंपनियां करेंगी भर्तियां, जिला प्रशासन का 16 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप; छोटे बिजनेस के लिए लोन भी

3 years ago
154
10वीं, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, हजारों की तादाद में वैकेंसी -  Jansatta

रायपुर, 15 दिसंबर 2021/  रायपुर का जिला प्रशासन बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप लगा रहा है। इसमें प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से ताल्लुक रखने वालों को बिजनेस के लिए लोन देने की स्कीम भी शुरू की गई है।

प्लेसमेंट कैंप के बारे में अफसरों ने बताया कि इसे 16 दिसम्बर गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया जाएगा। ये कैंप पुराने पुलिस मुख्यालय कैंपस में जिला रोजगार कार्यालय में होगा। यहां प्राइवेट कंपनियों की तरफ से 45 पदों पर भर्तियां की जानी है। 10वीं पास कैंडिडेट प्लेसमेंट कैम्प के इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। कैंडीडेट को यहां बायोडाटा, ड्राइविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 10वीं की मार्क शीट, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ पहुंचना होगा।

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति देगी लोन
अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर स्वरोजगार योजना और आदिवासी स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है। इसके तहत बिजनेस लोन लिया जा सकता है। इस कैटेगरी के उम्मीदवार रायपुर के कलेक्टर परिसर में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्यादित कमरा नंबर 34 से आवेदन ले सकते हैं यहीं इसे जमा भी किया जा सकता है।

इसके लिए आवेदन करने वाले किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे- ठेले, खोमचे, फेरी वाले, सड़क किराने सामान बेचने वाले, रिक्शा चालक, टेलर, छोटे होटल, पान ठेला, मोची दुकान, बाइक मरम्मत जैसे काम करने वाले या इन कामों को करने के इच्छुक हो सकते हैं।

लोन के लिए डॉक्यूमेंट
आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो (सरपंच/पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र),आवेदक जिले का मूल निवासी हो (सरपंच/पार्षद द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र), आवेदक का वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 51 हजार 500 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार 500 रुपये से अधिक न हो (पटवारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र), आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो

आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी देनी होगी। शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा (पढ़े लिखे होने की स्थिति में)। एक शपथ पत्र देना होगा, कि उसने पहले कोई सरकारी योजना में लोन नहीं लिया है। शपथ पत्र नोटरी से प्रमाणित होना चाहिए।

Social Share

Advertisement