• breaking
  • Chhattisgarh
  • बैंक से दिनदहाड़े 4 लाख रुपए की चोरी : रायपुर का कारोबारी जमा करने आया था पैसा; अंदर घुसा बदमाश, कैश से भरा बैग लेकर भागा

बैंक से दिनदहाड़े 4 लाख रुपए की चोरी : रायपुर का कारोबारी जमा करने आया था पैसा; अंदर घुसा बदमाश, कैश से भरा बैग लेकर भागा

3 years ago
153
Bank robbery in bihar: लॉकडाउन में अपराधियों का पुलिस को चकमा, बैंक से लूटे  13 लाख रुपये - muzaffarpur : rs 13 lakh looted from bank of india branch  during coronavirus lockdown | Navbharat Times

रायपुर, 14 दिसंबर 2021/  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेलीबांधा तालाब के सामने एक बैंक में दिनदहाड़े चोरी हो गई। ये घटना तालाब के सामने बने कॉम्पलेक्स में स्थित कैनरा बैंक में हुई है। इस घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। अब आस-पास के हिस्से में पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू कर चुकी है। बैंक के भीतर से एक युवक 4 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागा है।

भरत कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम-काज देखने वाले प्रभात नायक बैंक में कैश डिपाजिट करने आए थे। इसी दौरान बैंक में एक युवक घुस आया, प्रभात का बैग लेकर भाग गया। बैंक के गार्ड ने भी कोई मदद नहीं की। पुलिस बैंक पहुंची है मैनेजर और दूसरे स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में एक CCTV फुटेज पुलिस को मिली है। इसमें एक युवक बैग लेकर बाहर जाता दिख रहा है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने की कोशिश में है।

Social Share

Advertisement