• breaking
  • Chhattisgarh
  • शीतकालीन सत्र के आगाज के साथ कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक, नवनिर्मित कक्ष का हुआ उद्घाटन

शीतकालीन सत्र के आगाज के साथ कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक, नवनिर्मित कक्ष का हुआ उद्घाटन

3 years ago
187

Breaking : शीतकालीन सत्र के आगाज के साथ कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक, नवनिर्मित  कक्ष का हुआ उद्घाटन

रायपुर, 13 दिसंबर 2021/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्य मंत्रणा में पांच दिवसीय बैठक पर एजेंडा तय हुआ है। जिसमें पहले दिन दिवंगत विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, सत्र के दौरान सिर्फ सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा किये जाने की स्पीकर डॉ. महंत ने सभी सदस्यों से कहा। इसके लिए पक्ष और विपक्ष ने सहमति दी है।

अध्यक्ष ने पक्ष और विपक्ष से सदन की कार्यवाही को निर्बाध रूप से संचालित करने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सरकार और प्रतिपक्ष के बीच देशहित व जनहित के विषयों पर सार्थक व सकारात्मक चर्चा हो। विधायकों पर अपना अभिमत प्रस्तुत करने और जनमानस की भावनाओं को सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने के अधिकतम अवसर प्रदान करने की कोशिश रहेगी।

नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर में नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ने नवीन कक्ष का अवलोकन किया। नेता प्रतिपक्ष के कक्ष का भी रिनोवेशन किया गया है।

सत्र में होगी पांच बैठक

पंचम छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन 12वां सत्र का आगाज हुआ है। आज से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी, जो 17 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में अनुपूरक बजट समेत कई विधेयकों पर चर्चा होगी। इस बार विधानसभा का सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष के द्वारा बारदाने की कमी, धर्मांतरण और शराबबंदी पर घमासान होने के आसार दिख रहे हैं। 755 प्रश्न अभी तक सत्र में लगे हैं जिन पर चर्चा होना है।

Social Share

Advertisement