रायपुर, 10 दिसंबर 2021/  रायपुर शहर में दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 23 नग मोबाइल फोन बरामद किए हैं। महंगे शौक पूरा करने देते थे मोबाइल फोन चोरी एवं लूट की घटनाओं को आरोपित अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों की शिनाख्त प्रिंस बागड़े उर्फ पप्पी और शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना, दोनों निवासी गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उनका कनेक्शन पश्चिम बंगाल से भी है।

दोनों आरोपी चोरी/लूट की समस्त मोबाइल फोन को वेस्ट बंगाल के एक व्यक्ति को बेचते थे, जो मोबाइल पश्चिम बंगाल में ले जाकर सस्ते दामों में बेच देता था। आरोपियों के कब्जे से चोरी एवं लूट की अलग-अलग घटनाओं में छीने गए कुल 23 नग मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर एक्टिवा वाहन जब्त की गई है। आरोपितों से जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग चार लाख तिहत्तर हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपित पूर्व में मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल की हवा भी खा चुके हैं।

आरोपियों से जब्त दो मोबाइल फोन के संबंध में थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 146/21 धारा 379 भादवि. एवं थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 279/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध भी किया गया था आरोपियों से जब्त शेष 21 मोबाइल फोन के मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना मौदहापारा में पृथक से अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्ट टीम द्वारा की गई कार्यवाही। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने वाले मार्गो में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का लगातार अवलोकन किया जा रहा था, इसी दौरान आरोपियों के हुलिए से संबंधित कुछ फुटेज मिले। टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीरों को फुटेज दिखाकर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान मुखबीर द्वारा घटना में संलिप्त एक आरोपी की पहचान उजागर करते हुए आरोपी की पहचान रामनगर गुढ़ियारी रायपुर निवासी प्रिंस बागड़े उर्फ पप्पी के रूप में की गई।

टीम के सदस्यों द्वारा प्रिंस बागड़े की पतासाजी कर पकड़कर घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना के साथ मिलकर रायपुर शहर के शराब दुकान के आसपास, भीड़-भाड़ वाले स्थान सहित आउटर के क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों में घूम-घूम कर मोबाइल लूट करने की बात स्वीकार कर ली।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका संपर्क वेस्ट बंगाल के एक व्यक्ति से है, जो रायपुर में कैटरिंग का काम करता था। दोनों आरोपियों के द्वारा जितने भी मोबाइल फोन लूटे जाते थे वे सभी वेस्ट बंगाल निवासी व्यक्ति को बेच देते थे। इस बार भी आरोपितों द्वारा कुल 23 फोन लूटे गए थे, जिन्हें उक्त व्यक्ति के पास बिक्री करने की तैयारी की जा रही थी। मगर, इससे पहले ही वे दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

कार्यवाही में निरीक्षक गिरीश तिवारी प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक नितेश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी मौदहापारा, उपनिरीक्षक घनश्याम सिंह नेताम थाना मौदहापारा, सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, आर. उपेन्द यादव, आलम बेग, हिमांशु राठौड़, संतोष सिन्हा, सुरेश देशमुख एवं नितेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।