• breaking
  • Chhattisgarh
  • कवर्धा, रायपुर उपद्रव के पीछे BJP : मुख्यमंत्री बघेल बोले- धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता ये दो ही भाजपा के सबसे बड़े हथियार, समाज में जहर घोल रहे

कवर्धा, रायपुर उपद्रव के पीछे BJP : मुख्यमंत्री बघेल बोले- धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता ये दो ही भाजपा के सबसे बड़े हथियार, समाज में जहर घोल रहे

3 years ago
134
मुख्यमंत्री पद से भूपेश बघेल की होगी छुट्टी? छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई अहम  बदलाव, 30 विधायक पहुंचे दिल्ली - Will Bhupesh Baghel replace as Chief  Minister Congress did ...

रायपुर, 09 दिसंबर 2021/  छत्तीसगढ़ में बढ़ रही साम्प्रदायिक तनाव के मामलों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान है। मुख्यमंत्री बघेल ने गुरुवार को कहा, भाजपा के पास सरकार के खिलाफ मुद्दे नहीं हैं। अब धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता ही उसके सबसे बड़े हथियार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता यह बात बर्दाश्त नहीं करेगी।

बालाघाट रवाना होने से पहले रायपुर हवाई अड्‌डे पर प्रेस से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार से नाराज हो। अगर सरकार से कोई दुखी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी। ऐसा इसलिए कि कांग्रेस ने उसे 14 सीटों पर सिमटने के लिए बाध्य कर दिया। अब उनके पास कोई हथियार नहीं बचा तब वे कभी धर्म के नाम पर और कभी सम्प्रदाय के नाम पर विवाद खड़ा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कवर्धा और रायपुर के टिकरापारा में धार्मिक झंडों को लेकर हुए विवाद और उससे उपजे तनाव से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Social Share

Advertisement