- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के 15 कांग्रेस विधायकों को यूपी चुनाव में मिली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के 15 कांग्रेस विधायकों को यूपी चुनाव में मिली जिम्मेदारी
3 years ago
148
0
रायपुर, 09 दिसंबर 2021/ उत्तरप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 15 विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ये सभी विधायक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करने आज दिल्ली पहुंचे है। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी और विधायकों के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस ने जिन विधायकों को जिम्मेदारी दी है, उनमें रायपुर के दो विधायक, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, यूडी मिंज, गुलाब कमरो, कुंवर सिंह निषाद सहित कुल 15 नाम शामिल है।
बता दें कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को यूपी चुनाव के लिए चीफ आब्जर्वर बनाया है। इसके बाद से सीएम बघेल यूपी चुनाव के लिए सक्रिय है। वे प्रियंका गांधी के साथ कई सभाओं में शामिल हुए।