• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, 15 हजार टेस्ट में 25 संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 330 हुए; रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग सर्वाधिक प्रभावित

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, 15 हजार टेस्ट में 25 संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 330 हुए; रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग सर्वाधिक प्रभावित

3 years ago
110

CG Coronavirus Update: New patients of Corona rising again in CG Alert

रायपुर, 06 दिसंबर 2021/  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता दिख रहा है। रविवार को प्रदेश में केवल 15 हजार 100 सैंपल की जांच हुई। इसमें 25 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन पहले 24 हजार 839 नमूनों की जांच में 44 संक्रमित मिले थे। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 330 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के सर्वाधिक 6 नए मामले कोरबा जिले से आए हैं। जांजगीर-चांपा में 5 और रायगढ़ में 4 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रायपुर और दुर्ग जिलों में 2-2 मरीजों का पता चला है। इस समय रायपुर में कोरोना के सबसे अधिक 58 सक्रिय मामले हैं। रायगढ़ में 56 और दुर्ग जिले में 43 मरीजों का इलाज जारी है। कोरबा और धमतरी में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है।

नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 10 लाख 6 हजार 967 कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 93 हजार 44 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 13 हजार 593 लोगों की इस महामारी की वजह से जान गंवानी पड़ी है।

चार जिलों में संक्रमण दर शून्य
इस बीच छत्तीसगढ़ में शून्य संक्रमण वाले जिलों की संख्या एक से बढ़कर चार हो गई है। इनमें कोरिया, सूरजपुर, सुकमा और नारायणपुर शामिल है। इन जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इन जिलों में रविवार को कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला भी नहीं था। 16 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं मिला है।

Social Share

Advertisement