• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुरैना के हेतमपुर की घटना के बाद जागे रेल अफसर, बिलासपुर कोचिंग डिपो में भी सभी एलएचबी कोचों की जांच

मुरैना के हेतमपुर की घटना के बाद जागे रेल अफसर, बिलासपुर कोचिंग डिपो में भी सभी एलएचबी कोचों की जांच

3 years ago
113

Indian Railways Big Mistake When Train Runs On Wrong Route - .... जब  रेलगाड़ी भटक गई रास्ता और मच गया हड़कंप | Patrika News

बिलासपुर, 27 नवंबर 2021/ मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन में उधमपुर- दुर्ग एक्सप्रेस की घटना के बाद बिलासपुर के रेल अफसर भी सकते में हैं। मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारी शुक्रवार रात से कोचिंग डिपो में पहुंचकर एलएचबी कोचों की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान वह यह देख रहे हैं कि सभी कोचों में अग्निश्मन यंत्रों की उपलब्धता है या नहीं। यदि है तो कही वैधता समाप्त तो नहीं हो गई है। छुटपुट मिलने पर उसे तत्काल ठीक भी किया जा रहा है।

यह ट्रेन रायपुर रेल मंडल की है, जो दुर्ग से उधमपुर के बीच चलती है। ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की होने के कारण यहां भी हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारियों के साथ- साथ रेलवे बोर्ड स्तर के अधिकारियों की कभी जांच हो सकती है। वैसे भी आग की मुख्य वजह शार्ट सर्किट है। इसी से निकली चिंगारी ने दो कोच को जलाकर खाक दिया।

घटना के दौरान एक बड़ी खामी यह भी सामने आई कि कोच में उपलब्ध आग बुझाने वाला यंत्र काम ही नहीं कर रहा था। कुछ की वैधता तक समाप्त हो चुकी थी। हालांकि रेलवे इससे इंकार कर रही है। पर घटना के दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इसे उजागर किया है। बिलासपुर रेल मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन अंतर्गत ही आता है।

Social Share

Advertisement