• breaking
  • Chhattisgarh
  • नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक 29 नवंबर को राजीव भवन रायपुर में

नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक 29 नवंबर को राजीव भवन रायपुर में

3 years ago
132

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में होगी आज कांग्रेस की अहम बैठक |  johar36garh.com

रायपुर, 27 नवंबर 2021/ नगरीय निकाय चुनाव 2021 चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक 29 नवंबर 2021 सोमवार को दोपहर 2 बजे राजीव भवन रायपुर में समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आहूत की गयी है।

नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्यों को कहा गया है कि बैठक में नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र हेतु अपना बहुमूल्य सुझाव, राय एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के लिये आगामी कार्य योजना लिखित में प्रस्तुत करते हुये बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।
नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति में वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर अध्यक्ष, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा सदस्य है।

Social Share

Advertisement