• breaking
  • Chhattisgarh
  • अंबेडकर अस्पताल में OPD बंद 400 डॉक्टर हड़ताल पर , सोमवार से ऑपरेशन थिएटर बंद करने की तैयारी में जूनियर डॉक्टर्स

अंबेडकर अस्पताल में OPD बंद 400 डॉक्टर हड़ताल पर , सोमवार से ऑपरेशन थिएटर बंद करने की तैयारी में जूनियर डॉक्टर्स

3 years ago
117
Chhattisgarh Doctors Strike; Only Emergency Service Is Open In Hospital In  Raipur Today | अंबेडकर अस्पताल में OPD बंद; सोमवार से ऑपरेशन थिएटर बंद करने  की तैयारी में जूनियर डॉक्टर्स ...

रायपुर, 27 नवंबर 2021/  शनिवार से रायपुर के अंबेडकर अस्पताल की OPD बंद कर दी गई है। दरअसल यहां मेडिकल कॉलेज के 400 रेजिडेंट डॉक्टर्स (जूनियर डॉक्टर्स) ने हड़ताल कर दी है। आम मरीजों के चेकअप और दवाइयां देने से लेकर उनकी देख रेख इन्हीं डॉक्टर्स की निगरानी में हो रही थी। अब फिलहाल डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया है। अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू है।

शनिवार की सुबह मेडिकल कॉलेज कैंपस में जमा होकर डॉक्टर्स ने जमकर नारेबाजी की। उनके हाथों में सेव द सेवियर्स की तख्तियां थी। ये विरोध प्रदर्शन NEET-PG की रुकी हुई काउंसलिंग के विरोध में हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि पहले ही डॉक्टर्स की कमी है, काउंसलिंग के रुकने से नए डॉक्टर्स का भविष्य भी अधर में है। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में ये हड़ताल अनिश्चितकालीन चलेगी। खबर है कि सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर्स ऑपरेशन थिएटर्स में भी काम बंद कर देंगे।

मरीज हो रहे परेशान
अंबेडकर अस्पताल में हर दिन करीब 1 हजार से ज्यादा मरीज OPD में इलाज करवाने पहुंचते हैं। ऐसे में शनिवार को रायपुर के आसपास से आने वाले बहुत से लोगों को परेशानी हुई। अस्पताल स्टाफ ने डॉक्टर्स की कमी बताई। दूसरी तरफ रेजिडेंट डॉक्टर्स कह चुके हैं कि जब तक काउंसलिंग शुरू नहीं होगी ये आंदोलन जारी रहेगी। 4 से 5 दिनों के भीतर कोई ठोस फैसला न होने पर इमरजेंसी सेवाएं भी बंद करने की तैयारी है।

डॉक्टर्स की ये हड़ताल सिर्फ रायपुर में नहीं है। देश के 10 हजार रेजिडेंट डॉक्टर्स इस हड़ताल में शामिल हैं। मेडिकल एजुकेशन से जुड़ी नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) काउंसलिंग 2021 में बार-बार हो रही देरी इस विरोध की वजह है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के बैनर तले देश में इस आंदोलन को चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के प्रतिनिधि सरकार ने काउंसलिंग शुरू करने पर दबाव भी बना रहे हैं।

Social Share

Advertisement