- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- चिटफंड निवेशकों को 9.78 करोड़ लौटाए सरकार ने : CM भूपेश ने कहा- धोखेबाज कंपनियों के डायरेक्टर की प्रापर्टी करेंगे नीलाम और वापस करेंगे लोगों के रुपए
चिटफंड निवेशकों को 9.78 करोड़ लौटाए सरकार ने : CM भूपेश ने कहा- धोखेबाज कंपनियों के डायरेक्टर की प्रापर्टी करेंगे नीलाम और वापस करेंगे लोगों के रुपए
राजनांदगांव, 24 नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ में निवेशकों को धोखा देने वाली चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक 16 हजार 796 निवेशकों को उनके 9.78 करोड़ रुपए से ज्यादा लौटाए गए हैं। इसके लिए चिटफंड कंपनियों और उनके निदेशकों की संपत्तियों को नीलाम किया जा रहा है। उससे आने वाली रकम निवेशकों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराई जा रही है। ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य हो गया है। साथ ही आरोपी निवेशकों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि चिटफंड कंपनी याल्स्को रियल स्टेट एंड एग्रो फार्मिंग लिमिटेड के 16796 निवेशकों को रकम लौटाई गई है। चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंशा है कि शासन निवेशकों को हर संभव तरीके से न्याय दिलाने में मदद कर सके। उन्होंने बताया कि अभी 2.46 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इससे पहले 7.32 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए गए थे।
शासन के प्रयास से अब तक दो लाख मिल चुके
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव के अलावा अन्य जिलों में भी चिटफंड कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिताग्राहियों से भी बात की। डोंगरगढ़ विकासखंड की ग्राम कोलिहापुरी निवासी शारदा बाई साहू ने बताया कि साल 2012 में उन्होंने निवेश किया था। शासन के प्रयासों से अब तक 2 लाख रुपए मिल चुके हैं। बेटी ने फोन पर बताया कि आज 50 हजार रुपए खाते में आए हैं। उन्होंने CM को धन्यवाद दिया।
दोगुने की लालच में लगाई रकम, पर घर तक नहीं बनवा सका
खैरागढ़ के ग्राम प्रकाशपुर निवासी पुनूराम साहू ने बताया कि पैसा दोगुना करने के लिए उन्होंने चिटफंड कंपनी में निवेश किया था। वह अपना घर बनाना चाहते थे, लेकिन रुपए नहीं मिले। इसके चलते घर अभी तक अधूरा है। अब तक 20 हजार रुपए मिले हैं। कहते हैं कि अब लग रहा है कि मेरा अधूरा घर पूरा हो सकेगा। वहीं राजनांदगांव के ग्राम उपरवाह निवासी बाहरू राम साहू ने बताया कि उन्हें 1.20 लाख रुपए मिल चुके हैं।
अब तक चिटफंड कंपनी के 61 डायरेक्टर गिरफ्तार हो चुके
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। कंपनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इनकी संपत्ति नीलाम कर निवेशकों की रकम लौटा रहे हैं। राजनांदगांव में 31 चिटफंड केस रजिस्टर्ड हुए हैं। अब तक 61 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो को सजा भी हुई है।