• breaking
  • Chhattisgarh
  • स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्‌ठी, कहा – 6-9 महीनों में खत्म हो जा रही इम्यूनिटी

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्‌ठी, कहा – 6-9 महीनों में खत्म हो जा रही इम्यूनिटी

3 years ago
136
Health Minister TS Singhdev said that there was a decrease in infection in  Durg-Raipur due to lockdown, increase in Bastar | स्वास्थ्य मंत्री टीएस  सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन से दुर्ग-रायपुर में

रायपुर, 23 नवंबर 2021/  कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच छत्तीसगढ़ ने टीके का तीसरा टीका यानी बूस्टर डोज मांगा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को बाकायदा पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है, बूस्टर डोज देने का समय अब आ गया है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखा है, देश-विदेश के विशेषज्ञ इस बात को प्रमाणित कर रहे है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद भी एंटीबॉडी का स्तर 6 से 9 महीने के अंदर कम हो रहा है या उसका असर समाप्त हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ मामलों में सुरक्षा का स्तर बना रहता है। इसके बाद भी बूस्टर डोज की आवश्यकता महसूस हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है, विश्व के अनेक देशों में तीसरी एवं चौंथी लहर का प्रभाव देखा जा रहा है। इसके साथ ही कई देश नागरिकों को बूस्टर डोज भी लगा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री को यह पत्र भेजा है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री को यह पत्र भेजा है।

इस विषय को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले नागरिक, 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए बूस्टर डोज लागू करने का समय आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से अनुरोध किया है कि देश के बूस्टर डोज लगाने के संबंध में समुचित निर्णय लेते हुए इसे यथाशीघ्र लागू करने के निर्देश देना चाहिए।

Social Share

Advertisement