- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर पुलिस ने होटल, लाज और धर्मशालाओं में की चेकिंग, संचालकों को दी हिदायत
रायपुर पुलिस ने होटल, लाज और धर्मशालाओं में की चेकिंग, संचालकों को दी हिदायत
रायपुर 22 नवंबर 2021/ राजधानी रायपुर में अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस होटलों, लाज और धर्मशालाओं में रुकने वालों की जानकारी ले रही है। पुलिस टीम अपने-अपने थाना क्षेत्र में होटलों और धर्मशालाओं में जाकर वहां रखे रजिस्टर में आगंतुकों के नाम और पते की जांच कर रही है। इसके साथ ही होटल संचालकों को हिदायत दी गई है कि रुकने के लिए बाहर से आने वाले में कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना फौरन थाने में दे। जिससे बड़ी घटना को रोका जा सके।
टिके लोगों के आधार कार्ड भी देखे
पुलिस टीम ने होटल, लाज और धर्मशालाओं में टिके लोगों के आधार कार्ड की चेकिंग की और आने के कारण के बारे में जानकारी ली। इसके साथ संचालकों को आगंतुकों के आने और जाने के बारे का समय रजिस्टर में अपडेट करने की हिदायत दी। इसके साथ ही पुलिस रायपुर रेलवे स्टेशन और शहर के बाहरी क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है। यदि पूछताछ में कोई संदिग्ध मिल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को 158 होटल , 79 लाज और 22 धर्मशाला की चेकिंग की गई।
राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे अपराध पर पुलिस सख्त हुई है। घरों व दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हालांकि कुछ चोरी की घटनाओं का पुलिस ने राजफाश भी किया है। इसके साथ ही गांजा और नशीली दवाओं के बेचने वालों पर पुलिस मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर रही है।