- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- महंगे आटो किराये से अगले हफ्ते मिलेगी राहत, कलेक्टर के निर्देश के बाद निगम जाएगा 30 सिटी बसें
महंगे आटो किराये से अगले हफ्ते मिलेगी राहत, कलेक्टर के निर्देश के बाद निगम जाएगा 30 सिटी बसें
रायपुर, 22 नवंबर 2021/ 15 नवंबर से जब से भाठागांव में बसों का संचालन शुरू हुआ है तब से वहां जाने के लिए आम लोगों को दो से तीन सौ रुपये खर्च करने पड़ रहे है। लेकिन अगले हफ्ते से आम लोगों को राहत मिल जाएगी क्योंकि कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर कम से कम 30 सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा ताकि यात्रियों को नये बस स्टैंड पहुंचने में सहुलियत के साथ ही साथ कम पैसों में वहां तक पहुंच सकें।
दरअसल लोगों को पहले पंडरी बस स्टैंड आने में दस से पचास रुपये तक खर्च करना पड़ता था लेकिन भाठागांव में बसों की शिफ्टिंग के बाद से एक मात्र साधन आटो व ई रिक्शा चालक यात्रियों से मनमाना दो सौ से तीन सौ रुपये तक वसूल रहे है। इसे ध्यान में रखकर शहर के हर रूट में सिटी बस चलाने का फैसला लिया गया है ताकि यात्री कम पैसे में बस स्टैंड तक पहुंच सके और वहां से शहर आने में लोगों की सबसे बड़ी परेशानी खर्च बढ?े से हो रही है। वजह ये है कि सिटी बसें बंद हैं। ऐसे में यात्रियों को स्टैंड से शहर आने या वहां तक जाने के लिए आटो और ई-रिक्शा में काफी किराया देना पड़ रहा है।
इस परेशानी को दूर करने के लिए निगम ने 5 सिटी बसें शुरू कीं, लेकिन इन्हें नाकाफी माना जा रहा है इसीलिए कलेक्टर ने निगम कमिश्नर समेत जिम्मेदार अफसरों के साथ बैठक की और तय हुआ कि कम से कम 30 सिटी बसें को एक हफ्ते के भीतर चालू कर दिया जाएगा। सिटी बसों के परमिट-फिटनेस को लेकर परिवहन अफसरों से भी बातचीत शुरू हो गई है।
सिटी बसों को शहर के चारों ओर के रास्तों में चलाया जाएगा। बलौदाबाजार, बिलासपुर, भिलाई और गरियाबंद से आने वाली बसों के रास्ते में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा शहर की प्रमुख सड़कों जैसे जयस्तंभ चौक, डीकेएस, नगर घड़ी चौक, कालीबाड़ी चौक समेत कई जगहों से भी सिटी बसों से लोगों को रांवाभाटा बस टर्मिनल तक पहुंचाया जाएगा। कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि सभी सिटी बसों का रूट चार्ट तैयार कर लिया जाएगा। जहां जरूरत है वहां बसों का स्टॉपेज भी बढ़ा दिया जाए।