• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल : 5 से 6 रुपए की कटौती का प्रस्ताव तैयार, 22 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग में होगा फैसला

छत्तीसगढ़ में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल : 5 से 6 रुपए की कटौती का प्रस्ताव तैयार, 22 नवंबर को कैबिनेट मीटिंग में होगा फैसला

3 years ago
107

new rates of petrol and diesel released know today petrol diesel rates  where cheaper and where expensive - यूपी के किस शहर में मिल रहा सबसे सस्‍ता  पेट्रोल, जानिए लखनऊ-बनारस से रामपुर-बरेली

रायपुर, 18 नवंबर 2021  छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ और सस्ते हो सकते हैं। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है। बताया जा रहा है, पेट्रोल – डीजल पर पांच से छह रुपए तक की कटौती हो सकती है। इसका फैसला 22 नवंबर को होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में होना है।

वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को बताया, उनके विभाग ने कटौती का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। फैसला मुख्यमंत्री को लेना है। 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक है। इसी में विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा कर कुछ फैसला होगा। बताया जा रहा है, केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राज्य सरकार दबाव में है।

उसे राजस्व संसाधन की भी चिंता है वहीं घरेलू राजनीति में मतदाताओं को साधे रखने के लिए पेट्रोल-डीजल को सस्ता बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी भी दिखानी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कटौती के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम सभी पड़ोसी राज्यों से कम होंगे। इसके लिए सभी राज्यों की दरों का अध्ययन भी कराया जा रहा है।

25% VAT लेती है राज्य सरकार
डीजल और पेट्रोल पर नया वस्तु एवं सेवाकर (GST) लागू नहीं है। इस पर केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाती है। वहीं राज्य सरकारें VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) लगाती हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार दोनों पेट्रोलियम उत्पादों पर 25% VAT लगता है। इसकी दरें आखिरी बार 2018 में तय हुई थीं। उसके बाद इसे कभी छेड़ा नहीं गया।

Social Share

Advertisement