- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से सिटी बसों का संचालन शुरू
रायपुर में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से सिटी बसों का संचालन शुरू
3 years ago
110
0
रायपुर, 17 नवंबर 2021/ भाठागांव स्थित नए अंतरराज्जीय बस टर्मिनल के शुभारंभ के दूसरे दिन व्यवस्था को पटरी पर लाने में प्रशासन जुटा रहा। सोमवार को बलौदाबाजार मार्ग पर बसों का संचालन नए बस स्टैंड से नहीं होने के कारण लोगों को हुई परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने इस रूट पर विधानसभा जीरो प्वाइंट तक पांच सिटी बसें दौड़ाने का फरमान जारी किया।
लोगों को राहत भी मिली और इस मार्ग पर दिनभर सिटी बसें दौड़ती रही। वहीं दूसरे ओर राजधानी के अन्य मार्गों से बस स्टैंड पहुंचने वाले लोगों से कुछ आटो और ई-रिक्शा चालक मनमाना किराया वसूलते रहे। आटो चालक पंडरी, मोवा, शंकरनगर इलाके से भाठागांव आने वाले यात्रियों से दो सौ से लेकर तीन सौ रुपये किराया वसूल रहे थे।
बता दें कि मंगलवार सुबह छह बजे से भाठागांव बस टर्मिनल से यात्री बसें पकड़ने के लिए यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था। यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर बसों के साथ प्रर्याप्त संख्या में आटो रिक्शा, ई-रिक्शा की व्यवस्था होने से यात्री आते-जाते रहे।