- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- झीरम मामले की नए सिरे से जांच कराने पर विचार कर रही छत्तीसगढ़ सरकार
झीरम मामले की नए सिरे से जांच कराने पर विचार कर रही छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर, 11 नवंबर 2021/ बस्तर की झीरमघाटी में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की सरकार नए सिरे से जांच करा सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि न्यायिक जांच आयोग ने राज्यपाल को जो रिपोर्ट सौंपी है वह अधूरी है। उन्होंने दोहराया कि आयोग के सचिव ने सितंबर में सरकार को पत्र लिखकर जांच के लिए और समय देने का आग्रह किया था। मामले की नए सिरे से जांच के सवाल पर बघेल ने कहा कि निश्चित रुप से उसमें विचार करके जल्द फैसला लिया जाएगा। इस बीच पूरे मामले में महाधिवक्ता ने बंद लिफाफे में अपना अभिमत राज्य सरकार को सौंपा दिया है।
बता दें कि 25 मई 2013 को हुई इस घटना की जांच के लिए तत्कालीन सरकार ने हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। आयोग ने पिछले सप्ताह अपनी रिपोर्ट सीधे राज्यपाल को सौंप दी है। सरकार इस रिपोर्ट को आधा-अधूरा बता रही है। साथ ही नियमों और परिपाटी का हवाला देकर रिपोर्ट सीधे राज्यपाल को सौंपे जाने पर भी अपत्ति कर रही है।