रायपुर, 10 नवंबर 2021/  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति व छत्तीसगढ़ राज्य रक्त संचरण परिषद की साधारण सभा की बैठक ली। इसमें उन्होंने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम और राज्य रक्त संचरण परिषद के कार्यों की समीक्षा की। मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्‍तीसगढ़ में स्थापित सभी ब्लड-बैंकों की पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं संचालक नीरज बंसोड़ ने बताया कि प्रदेश में अभी 95 ब्लड बैंक संचालित हैं। इनमें से 31 शासकीय अस्पतालों में और 64 निजी क्षेत्र में हैं। प्रदेश में प्रतिवर्ष दो लाख 55 हजार यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। शासकीय और निजी दोनों क्षेत्रों के ब्लड बैंकों के माध्यम से सालाना दो लाख से अधिक यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा रहा है। इन ब्लड-बैंकों की रोजाना संग्रहण क्षमता 18 हजार 050 यूनिट है।