- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में हुक्का के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक मकान में मिला लाखों की हुक्का सामग्रियों का जखीरा
रायपुर में हुक्का के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक मकान में मिला लाखों की हुक्का सामग्रियों का जखीरा
रायपुर, 10 नवंबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समीक्षा बैठक के बाद हरकत में आई राजधानी पुलिस ने हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर के राजीव नगर इलाके में एक कारोबारी के यहां से 50 लाख रुपए कीमत का हुक्का और उससे जुड़ा सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया, सायबर सेल को राजीव नगर में हुक्का पिलाने और बेचने के कारोबार की सूचना मिली थी। इसके बाद बताये गये स्थान पर निगरानी शुरू हुई। मंगलवार रात सायबर सेल और खम्हारडीह थाने की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कारोबारी अशोक मंधानी को हुक्का पिलाते और बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। वह अपने घर के पास ही ऐसा कर रहा था। शुरुआती पूछताछ के बाद तलाशी ली गई तो सामने आया कि आरोपी ने अपने मकान के तीन कमरों में हुक्का पॉट, फ्लेवर्ड जर्दा जैसी सामग्री भर रखी है। पुलिस ने वहां से हुक्का पॉट्स के 3 हजार पैक, 1100 हुक्का पाइप, एक हजार चीलम, एक क्विंटल 50 किलोग्राम के करीब फ्लेवर्ड जर्दा आदि बरामद किया है। इसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने पॉइंटर भेजकर हुक्का सामग्री खरीदी
अधिकारियों ने बताया, कार्रवाई के लिए पहुंची टीम ने पाया कि वहां कारोबारी हुक्का पिलाने की तैयारी में है। पुष्टि के लिए पुलिस ने एक पॉइंटर भेजा। उस व्यक्ति ने कारोबारी से हुक्का से जुड़ी कुछ सामग्री खरीदी।
पुष्टि हुई तो पॉइंटर ने इशारा किया, दबोच लिया गया कारोबारी
हुक्का पिलाने और बेचने की पुष्टि होने के बाद पॉइंटर ने पुलिस टीम को पहले से तय इशारा किया। उसके बाद घेराबंदी कर पुलिस टीमों ने कारोबारी अशोक मंधानी (55वर्ष) को दबोच लिया।