- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छठ पूजा 10 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
छठ पूजा 10 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
3 years ago
121
0
रायपुर, 09 नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ सरकार ने छठ पूजा के लिए 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रखने की घोषणा की है। इस छुट्टी के मिलने से कई लोगों को राहत मिलेगी जो छठ पूजा करते हैं। जिसके तहत 10 नवम्बर को पूजा के दिन छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।छत्तीसगढ़ में अभी तक छठ पर सामान्य अवकाश था। लेकिन, सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए आज इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया।इसके चलते कल बैंक भी बंद रहेंगे।बता दे छठ पूजा के लिए रायपुर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया हैं। जिसमें कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर अनावश्यक रुप से भीड़ लगाने पर रोक लगा दी गई हैं। जारी गाइडलाइन में किसी भी प्रकार की रैली और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई हैं। अब पूजन के दौरान सभी घाट पर सिर्फ पूजा करने वाले लोग ही जा सकेंगे।