• breaking
  • Chhattisgarh
  • नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल 8 नवंबर से होगा शुरू, अधिसूचना हुई जारी

नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल 8 नवंबर से होगा शुरू, अधिसूचना हुई जारी

3 years ago
132

 

रायपुर, 07 नवंबर 2021/ राजधानी में निर्मित नए अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के शुरु होने के आसार नज़र आने लगे हैं। सूत्रों की मानें तो नए बस टर्मिनल से बसों का संचालन 8 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। नए बस टर्मिनल में बसों की शिफ्टिंग के लिए सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। इस विषय में महापौर एजाज ढेबर ने भी कहा है कि “पंडरी बस स्टैंड से रावणभाठा स्थित नए अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बसों की शिफ्टिंग 8 नवंबर के बाद से शुरू हो जाएगी। परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई हैं। बस संचालक इसमें सहयोग दे रहे हैं। इससे भविष्य में पंडरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं शहर के लोगों को सर्वसुविधा युक्त बस टर्मिनल की सहूलियत मिलनी शुरू हो जाएगी।”

नवनिर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के शुरु होने से नगर निगम को सालाना 3 करोड़ की कमाई होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आईएसबीटी से बसों की पार्किंग के एवज में अधिकृत एजेंसी के द्वारा शुल्क लिया जाएगा जिससे प्राप्त कमाई का उपयोग बस टर्मिनल के मेंटेनेंस के लिए ही किया जाएगा। इससे बस टर्मिनल के मेंटनेंस के लिए अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Social Share

Advertisement