• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ की आबोहवा दिवाली में जहरीली हुई , राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर पहुंचा 229

छत्तीसगढ़ की आबोहवा दिवाली में जहरीली हुई , राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर पहुंचा 229

3 years ago
115

 

रायपुर, 06 नवंबर 2021/ एक बार फिर दिवाली के दिन छत्तीसगढ़ में प्रदूषण ने कहर बरपाया। छत्तीसगढ़ में स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर ने रायपुर और कोरबा में वायु प्रदूषण मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन, रियल टाइम मीटर लगा रखे हैं। जिसके अनुसार दीपावली के दिन सिविल लाइंस और टाटीबंध रायपुर में पीएम 2.5 का स्तर 229 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर नापा गया।

इसी प्रकार कोरबा के पटेल चौक गेरवा बस्ती में पीएम 2.5 का स्तर 468 नापा गया। कोरबा के पिछले पांच दिनों के आंकड़ो के अनुसार प्रतिदिन यहाँ पीएम 2.5 का स्तर 400 पार कर रहा है एक और तीन नवम्बर को यह 500 पर कर गया था।

बिलासपुर शहर के मंगला क्षेत्र में एनटीपीसी ने सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा नियंत्रित नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स मीटर लगा रखा है। दीपावली की रात को यहां पर पीएम 2.5 का स्तर 200 तक और पीएम 10 का स्तर 298 तक पहुंच गया था।

शंकर नगर चौक रायपुर में एक निजी मीटर के अनुसार पीएम 2.5 का स्तर 276 नापा गया जब कि पीएम 10 का स्तर 320 नापा गया।

क्या है पीएम 2.5 का मानक

पीएम 2.5 का वार्षिक औसत 40 होना चाहिए और किसी भी दिन 24 घंटे में इसका इस का स्तर 60 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार पीएम 2.5 का वार्षिक औसत 5 से ज्यादा नहीं होना चाहिए इसी प्रकार पीएम 10 का वार्षिक औसत 15 से अधिक नहीं होना चाहिए। परंतु हमारे देश में यह औसत क्रमशः 40 और 60 निर्धारित किया गया है। बता दें कि पीएम 2.5 तथा पीएम10 वे छोटे कण होते हैं जो कि हवा के जरिए हमारे ब्लड स्ट्रीम में चले जाते हैं जिससे कि ह्रदय और सांस से संबंधित बीमारियां होती हैं विश्व में प्रतिवर्ष सत्तर लाख लोग वायु प्रदूषण से असमय जान खो देते हैं।

Social Share

Advertisement