• breaking
  • Chhattisgarh
  • योगी आदित्यनाथ नहीं बुलडोजरनाथ हैं…  छत्तीसगढ़ CM बघेल ने कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली में दिया बयान

योगी आदित्यनाथ नहीं बुलडोजरनाथ हैं…  छत्तीसगढ़ CM बघेल ने कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली में दिया बयान

3 years ago
127

Cm Bhupesh Baghel Said In Pratigya Railly In Gorakhpur Yogi Adityanath Or Bulldozer Nath? - गोरखपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सीएम पर साधा निशाना, बोले- आप योगी आदित्यनाथ हैं कि ...

गोरखपुर 31 अक्टूबर 2021/  यूपी में अगले साल होने वाले व‍िधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रव‍िवार को सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के गढ़ गोरखपुर में ‘प्रत‍िज्ञा रैली’ की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। बघेल ने कहा क‍ि नाथ संप्रदाय में तो गरीब, वंचित, किसान, मज़दूर को गले लगाने की परंपरा है लेकिन योगी आदित्यनाथ जी आपको क्या हो गया कि आप गरीबों के घर में बुलडोजर चलाने लगे? आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ हैं ?

गोरखपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा क‍ि प्रियंका गांधी ने सोनभद्र, उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर की घटनाओं के लिए लड़ाई लड़ी। जब उसे नजरबंद किया गया तो उसका कमरा साफ नहीं था, वह झाड़ू से फर्श साफ कर रही थी। सीएम ने कहा कि लोग उन्हें स्वीपिंग फ्लोर पर छोड़ देंगे। बघेल ने कहा क‍ि हमारी बेटियां न केवल फर्श पर झाड़ू लगाती हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं। जब राष्ट्र के लिए खुद को बलिदान करने की आवश्यकता होती है, तो वे इंदिरा गांधी भी बन जाते हैं। मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि वह पूर्वांचल से पूरे यूपी से बीजेपी का सफाया कर देंगी। भूपेश बघेल ने कहा क‍ि पाकिस्तान हम पर हमला करता था और हम पर उंगलियां उठाता था। इंदिरा जी ने उस पाकिस्तान को दो भागों में बांटकर इतिहास रचा और एक नए राष्ट्र-बांग्लादेश का उदय हुआ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि उस समय उन्हें ‘गूंगी गुड़िया’ कहा जाता था। लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दिखाया कि कैसे एक राष्ट्र को चलाना चाहिए, कैसे उसकी एकता और अखंडता बनाए रखी जानी चाहिए, किसानों का सम्मान कैसे किया जाना चाहिए। जब जरूरत पड़ी तो उसने खुद का बलिदान कर दिया। विपक्ष ने उन्हें ‘दुर्गा का अवतार’ कहा था।

भूपेश बघेल ने कहा क‍ि आज हम सरदार बल्‍लभ भाई पेटल की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने बारडोली किसान आंदोलन शुरू किया था और ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी थी। उन्होंने नेहरू जी के साथ 500 से अधिक रियासतों को एकीकृत किया और ‘अखंड भारत’ का गठन किया। उन्‍होंने कहा क‍ि यूपी में धान 800-1200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। खरीद की कोई व्यवस्था नहीं है। किसान संकट में हैं। यूपी के किसान और लोग छत्तीसगढ़ की ओर देख रहे हैं और चाहते हैं कि यूपी में वही काम हो जो हमारी सरकार ने यहां किया है।

Social Share

Advertisement