• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजीव भवन में फिर हुआ विवाद, सन्नी और चावला ने पकड़ी एक दूसरे की कॉलर, धक्कामुक्की भी हुई

राजीव भवन में फिर हुआ विवाद, सन्नी और चावला ने पकड़ी एक दूसरे की कॉलर, धक्कामुक्की भी हुई

3 years ago
101
राजीव भवन के गेट पर मौजूद नेताओं ने किसी तरह से दोनों नेताओं को अलग कर विवाद शांत करने की काेशिश की। - Dainik Bhaskar

रायपुर 30 अक्टूबर 2021/  छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी सिरफुटौवल जारी है। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने ही दो पदाधिकारियों में भिडंत हो गई। छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला का कॉलर पकड़ लिया। इस दौरान दोनों नेताओं में धक्का-मुक्की भी हुई। वहां मौजूद दूसरे पदाधिकारियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। उनके स्वागत के लिए संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला और कुछ दूसरे पदाधिकारी उनका स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे। इसी बीच छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल भी वहां पहुंच गए।

चावला ने अग्रवाल को अपनी गाड़ी किनारे लगाने को कह दिया। इसपर भड़के सन्नी अग्रवाल ने गाड़ी से उतरकर चावला को कॉलर पकड़ लिया। उसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वहां थोड़ी नाराजगी जताई, लेकिन अब इस मामले में नेताओं ने चुप्पी साध ली है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

Social Share

Advertisement