• breaking
  • Chhattisgarh
  • ITBP और CAF के 21 जवान हुए फुड पायजनिंग के शिकार, सीएम भूपेश बघेल ने दिए अफसरों को अहम निर्देश

ITBP और CAF के 21 जवान हुए फुड पायजनिंग के शिकार, सीएम भूपेश बघेल ने दिए अफसरों को अहम निर्देश

3 years ago
150

ITBP और CAF के 21 जवान हुए फुड पायजनिंग के शिकार, सीएम भूपेश बघेल ने दिए  अफसरों को अहम निर्देश | 21 ITBP and CAF personnel became victims of food  poisoning, CM


रायपुर, 22 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के मलैदा केम्प में आईटीबीपी व सीएएफ के 21 जवानों के फुड पायजनिंग से पीड़ित होने की जानकारी प्राप्त होते ही सभी जवानों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है।राजनांदगांव जिले के मलैदा कैम्प में आईटीबीपी व सीएएफ के 21 जवानों के फुड पायजनिंग से पीड़ित होने पर सभी का इलाज खैरागढ़ स्थित अस्पताल में किया जा रहा है। सभी जवान खतरे से बाहर है।

Social Share

Advertisement