• breaking
  • Chhattisgarh
  • केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, कैबिनेट बैठक में 3% DA बढ़ाने का ऐलान हो सकता है

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, कैबिनेट बैठक में 3% DA बढ़ाने का ऐलान हो सकता है

3 years ago
120

नई दिल्ली 21 अक्टूबर 2021/  दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय कैबिनेट की आज होने जा रही बैठक में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। कुछ दिन पहले लॉन्च किए गए गति शक्ति प्रोजेक्ट को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।

साल में दो बार बढ़ाई जाती है DA की दर
सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA) की दर आमतौर पर हर साल दो बार बढ़ाई जाती है। हालांकि, केंद्र ने अब तक सिर्फ एक बार DA की दर में बढ़ोतरी की है। इसलिए, केंद्र सरकार के कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के तहत DA दर में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्तमान में उनके मूल वेतन का 28% DA के रूप में मिलता है। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि DA रेट में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है।

कई मीडिया रिपोर्ट में DA हाइक का दावा
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में हाल ही में कहा गया था कि दिवाली से पहले DA रेट में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। नवंबर के पहले सप्ताह में दिवाली मनाई जाएगी। इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स (AICPI) के जून के आंकड़ों का हवाला देते हुए, DNA की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि 3% की बढ़ोतरी की संभावना अधिक है। जून 2021 में AICPI 121.7 पॉइंट पर पहुंच गया था।

हाइक के बाद मूल वेतन का 31% DA मिलेगा
रिपोर्ट में कहा गया है, इसके अनुसार महंगाई भत्ता 31.18% होगा, लेकिन DA की गणना राउंड फिगर में की जाती है। इसलिए DA की दर में 3% की बढ़ोतरी की संभावना अधिक है। सरकार ने इन खबरों का न तो खंडन किया है और न ही पुष्टि की है। यदि DA की दर में 3% की बढ़ोतरी की जाती है, तो 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके मूल वेतन (बेसिक पे) का 31% DA के रूप में मिलेगा।

Social Share

Advertisement