• breaking
  • Chhattisgarh
  • धर्मांतरण पर राज्यपाल का CM बघेल को पत्र, अनुसूईया उइके ने लिखा-जबरन धर्मांतरण की शिकायतों पर कार्रवाई होनी चाहिए, यह अपराध है

धर्मांतरण पर राज्यपाल का CM बघेल को पत्र, अनुसूईया उइके ने लिखा-जबरन धर्मांतरण की शिकायतों पर कार्रवाई होनी चाहिए, यह अपराध है

3 years ago
129

राज्यपाल उइके ने कुलपतियों को लिखा पत्र, कहा- छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों  के माध्यम से लोगों को करें जागरूक

रायपुर 19 अक्टूबर 2021/  छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर मचे हंगामे के बीच राज्यपाल अनुसूईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि जबरन धर्मांतरण की शिकायतों पर कानूनी कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने शासन को और मुख्यमंत्री को इन मामलों में उचित कदम उठाने की कही है। राज्यपाल ने जबरन धर्मांतरण को कानूनन अपराध कहा है।

राज्यपाल ने कहा, धर्मांतरण पर पहले ही कानून बना है। कोई भी व्यक्ति किसी का जबरन धर्मांतरण नहीं करा सकता। यह कानूनन अपराध है। अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है, कोई जबरन, प्रलोभन या लालच देकर धर्मांतरण करवा रहा है तो निश्चित रूप से उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। समय-समय पर मुझे ज्ञापन मिले हैं। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मिले और मुझसे कार्रवाई की मांग की। मैंने प्रशासन-शासन का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसे तत्व जिनका हमें प्रूफ के साथ शिकायत मिलती है तो उन पर उचित कदम उठाएं।

लगातार हो रहा है हंगामा
प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से जबरन धर्मांतरण को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है। दक्षिणपंथी संगठनों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी राज्य के आदिवासी क्षेत्र सहित शहरों में भी बड़े पैमाने पर लोभ-लालच से धर्मांतरण करा रही हैं। इससे स्थानीय धर्म-संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है। हर रविवार प्रार्थना सभा और धर्मांतरण के आरोपों को लेकर किसी न किसी जिले में मारपीट अथवा तनाव की स्थिति बनती है।

भाजपा ने छेड़ रखा है आंदोलन
भारतीय जनता पार्टी जून-जुलाई 2021 से ही धर्मांतरण का मुद्दा छेड़े हुए है। पार्टी ने इसके खिलाफ आंदोलन किया। रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में ईसाई धर्म प्रचारकों की भीड़ ने पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने भाजयुमो के कई कार्यकर्ताओं को जेल भेजा है। भाजपा ने उनकी रिहाई और धर्मांतरण को मुद्दा बनाकर रायपुर में दर्जनों प्रदर्शन किए हैं। इस बीच ईसाई बन चुके लोगों की घर वापसी का अभियान भी चल रहा है।

Social Share

Advertisement