• breaking
  • Chhattisgarh
  • इस इलाके में शनिवार शाम को जलेगा 20 फीट का रावण, 16 साल से चल रही है परंपरा

इस इलाके में शनिवार शाम को जलेगा 20 फीट का रावण, 16 साल से चल रही है परंपरा

3 years ago
123
कोरोना काल में इस साल कैसे मनेगा दशहरा, कैसी है देश के बड़े शहरों में  तैयारी? - How will Dussehra be celebrated this year during Corona period  ntc - AajTak

भिलाई 16 अक्टूबर 2021/  पूरे देश में विजयादशमी के दिन बुराई के प्रतीक रावण पुतला का दहन किया जाता है। ट्विनसिटी भिलाई में एक जगह ऐसी भी है जहां दशहरा पर्व विजयदशमी के दिन नहीं बल्कि उसके दूसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है और रावण पुतले का दहन भी किया जाता है।

भिलाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 16 कुरुद इलाके में पिछले 16 सालों से दशहरा का पर्व एक दिन बाद मनाया जाता है। यहां के लोग दशहरा के दिन दूसरे क्षेत्र में दशहरा देखने जाते ही हैं, साथ ही अपने यहां दूसरे दिन दशहरा मनाते हैं। आयोजन समिति से जुड़े ईतवारी देवांगन ने बताया कि कुरुद इलाके में दशहरा दूसरे दिन मनाया जाता है। यह परंपरा पिछले 16 साल से अनवरत चली आ रही है। हर साल की तरह इस बार भी दशहरा पर्व और रावण पुतला दहन कार्यक्रम 16 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव और विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर होंगे।

20 फिट के रावण का होगा दहन

कुरुद क्षेत्र में रावण दहन कार्यक्रम शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके लिए लगभग 20 फिट का रावण पुतला तैयार किया गया है। पुतला दहन बाजार चौक में होगा। कार्यक्रम के दौरान भव्य आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा। आयोजन समिति का कहना है कि कार्यक्रम कोविड गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा।

इसलिए होता है दूसरे दिन रावण दहन

बड़े बुजुर्ग शुरुआत से ही दशहरे के दूसरे दिन इस पर्व को मनाते आ रहे हैं। इसलिए यह परंपरा निरंतर अभी भी जारी है। साथ ही इसके पीछे यह भी कारण है कि कुरूद के निवासी बैकुंठ धाम जहां एक विशाल रावण जलाया जाता है उसको देखने जाते हैं और दूसरे दिन इत्मीनान से अपने यहां का दशहरा उत्सव मना सकें इसलिए यहां दूसरे दिन दशहरा का आयोजन किया जाता है।

Social Share

Advertisement