- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को बेकाबू कार ने कुचला
दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को बेकाबू कार ने कुचला
3 years ago
119
0
रायपुर 15 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. जुलूस में शामिल लोग दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार की टक्कर से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना जशपुर के पत्थलगांव में हुई. इस घटना के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया. बताते हैं कि इस कार में गांजा भरा हुआ था.