• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की दिलाई शपथ

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की दिलाई शपथ

3 years ago
123

रायपुर 12 अक्टूबर 2021/ राज्यपाल अनुसुईया उइके ने न्यायाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी को आज राजभवन के दरबार हॉल में उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पूर्व गोस्वामी आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

समारोह में मुख्य न्यायाधीश गोस्वामी की धर्मपत्नी डॉ. नीलाक्षी गोस्वामी सहित छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं हाईकोर्ट के अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Social Share

Advertisement