रायपुर 12 अक्टूबर 2021/ छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुचारू बनाए रखने यातायात पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर तत्काल सहायता के लिए यातायात हेल्प लाइन नंबर 0771 4247119 जारी किया गया।प्रमुख बाजारों एवं प्रमुख मार्गों पर शुभम सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अधिकारी कर्मचारियों को निरंतर तैनात कर दिया गया है।

प्रमुख बाजारों और मार्गो पर आइटीएमएस सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी

शहर की यातायात को सुगम सुचारू रखने बाजार व्यवस्था को तीन सेक्टर में बांट कर बनाई गई व्यवस्था

बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान आम नागरिक भारी संख्या में शहर के बाजारों में खरीदारी करने आते हैं इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर काफी दबाव होता है।जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय पूर्व शहर के प्रमुख बाजारों पर बीट पेट्रोलिंग व क्रेन पेट्रोलिंग तैनात कर दी है।

इसके अलावा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं बाजारों में किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधियों की रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए आइटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।