- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बस्तर सांसद दीपक बैज ने रेणुका सिंह के आरोपों का पलटवार किया
बस्तर सांसद दीपक बैज ने रेणुका सिंह के आरोपों का पलटवार किया
3 years ago
114
0
दीपक बैज ने कहा- UP की सरकार किसानों को कुचलती है; छत्तीसगढ़ के CM किसानों के साथ न्याय करते हैं
जगदलपुर 09 अक्टूबर 2021/ बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह के आरोपों का पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि, रेणुका सिंह का बयान अपने साथी केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे को बचाने वाला बयान है। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों को कुचलने का काम करती है और छत्तीसगढ़ के CM अन्नदाताओं के हित में काम करते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के साथ न्याय करते हैं। यूपी की सरकार संवेदनहीन है और छत्तीसगढ़ की सरकार संवेदनशील है।
बैज ने कहा सिलगेर में चल रहे आंदोलन को लेकर भूपेश बघेल ने अपने आदिवासी जनप्रतिनिधियों को सिलगेर तक भेजा था। जिन्होंने आंदोलनरत आदिवासी ग्रामीणों से बातचीत की थी। और यही वजह है कि, अब सिलगेर में आंदोलन के समाधान का रास्ता निकला है। साथ ही मुआवजे की भी बात हुई थी, लेकिन वहां के आदिवासियों ने मुआवजा लेने से मना कर दिया है। यदि मुआवजा को लेकर भाजपा आरोप लगा रही है तो वे खुद सिलगेर चले जाएं और ग्रामीणों से बात कर लें। यदि ग्रामीण मुआवजा लेने को तैयार हैं तो छत्तीसगढ़ की सरकार उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा देगी। अपने मंत्रियों को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ से उसकी तुलना नहीं की जा सकती।