- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- वाटर प्लांट में अचानक आई खराबी की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी
वाटर प्लांट में अचानक आई खराबी की वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी
रायपुर 09 अक्टूबर 2021/ रायपुर शहर के वाटर प्लांट में अचानक आई खराबी की वजह से सुबह कई घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। शुक्रवार देर शाम से ही इंजीनियर्स खामियों को दूर करने का काम कर रहे हैं। ये देर रात तक जारी रहा। अब 9 अक्टूबर की शाम को ही शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी की सप्लाई हो पाएगी। इसे लेकर निगम के जल कार्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को किए जा रहे मेंटनेंस के काम के दौरान अचानक पाइपलाइन में आई खराबी की वजह से 9 अक्टूबर को भी वाटर सप्लाई पर प्रभाव पड़ेगा। सिर्फ शुक्रवार को ही शटडाउन किया जाना था, मगर खराबी की वजह से इसे शनिवार सुबह तक के लिए बढ़ाया गया है।
इस वजह से अब अमलीडीह, अवन्ति विहार, कचना, आमासिवनी, सड्डू, मोवा, दलदलसिवनी के दर्जनों मोहल्लों में पानी नहीं भेजा जा सकेगा। इन जगहों पर बनी 7 पानी की टंकियों में भाटागांव के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से ही पानी भेजा जाता रहा है। शुक्रवार को शहर के 23 टंकियों में पानी की सप्लाई मेंटेनेंस के काम की वजह से नहीं हो पाई थी। 16 टंकियों में पहले की तरह सप्लाई को शुरू कर दिया गया है, मगर 7 टंकियों से जिस जगह से पानी भेजा जाता है वहां तकनीकी दिक्कत की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। शाम के वक्त सभी टंकियों में पानी की सप्लाई शुरू होगी।
शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे का शटडाउन किया गया था। भाटागांव के नए बस स्टैंड के पास बड़ी पाइप लाइन का वाल्व बदलने का काम किया जाना है। इसके अलावा वाटर प्लांट में मेंटेनेंस का काम भी किया गया। शहर की 23 पानी की टंकियों में इस दौरान पानी की सप्लाई प्रभावित हुई। जिन इलाकों में पानी नहीं पहुंचा उनमें भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी की पानी टंकियां हैं।