- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बयान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बयान
रायपुर 09 अक्टूबर 2021/ पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उथल-पुथल जारी है। बीते कई दिनों से यहां पार्टी में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें स्पष्ट निर्णय लेने के लिए आलाकमान के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए। किसी भी तरह का बदलाव आसान नहीं होता है। पार्टी आलाकमान किसी निर्णय पर आने के लिए स्थिति का मूल्यांकन करता है।
We should wait for the high command to take a clear decision. Any kind of change is not easy. Party's high command evaluates the situation to come to a decision: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo on the possible change of leadership in the state pic.twitter.com/Dd27klBNhn
— ANI (@ANI) October 8, 2021
जून में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों ने रोटेशनल मुख्यमंत्री पद का मुद्दा उठाया। विवाद का कारण यही मुद्दा है। दिसंबर 2018 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी। फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था। चुनाव में मेनिफेस्टो कमेटी के मुखिया टीएस सिंह देव थे। जानकारी के अनुसार इस दौरान ढाई-ढाई साल सीएम के फार्मूले पर सहमति बनी थी।