• breaking
  • Chhattisgarh
  • धर्म नगरी कवर्धा की घटना से चिंतित स्पीकर डॉ महंत ने सद्भाव बनाए रखने की है अपील

धर्म नगरी कवर्धा की घटना से चिंतित स्पीकर डॉ महंत ने सद्भाव बनाए रखने की है अपील

3 years ago
241

 

ईश्वर-अल्लाह एक है, नाम धराया दोय ! कहे कबीर दोई नाम सुन, भरम न करिए कोय !!

रायपुर 08 अक्टूबर 2021/ संत कबीर की धर्म नगरी जिला कबीरधाम, कवर्धा में हुए विवाद के बाद आपसी सद्भाव बिगड़ने की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत काफी चिंतित और व्यथित हैं।

विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि संत कबीर ने अपनी वाणी में कहा है, ईश्वर-अल्लाह एक है, नाम धराया दोय कहे कबीर दोई नाम सुन, भरम न करिए कोय अर्थात ईश्वर और अल्लाह दोनों एक हैं, का संदेश दिया है और कवर्धा उनकी नगरी है। संत कबीर के इस वाणी को आत्मसात कर दोनों संप्रदायों के लोगों को शांति कायम कर सांप्रदायिक एकता की मिसाल देनी चाहिए।

विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कवर्धा के नागरिकों एवं संप्रदाय के प्रमुखों से अपील की है कि वे प्रेम और सद्भाव बनाए रखें और इस विचारधारा को प्रोत्साहित करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से कहा है कि जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ने का काम किया है, ऐसे लोगों पर त्वरित कार्यवाही हो एवं ऐसे लोगो को किसी भी सूरत में न बख्शा जाए।

विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने पुन: कवर्धा वासियों से आग्रह किया है कि वे आपी प्रेम भाव और सद्भाव को बनाए रखें।

 

Social Share

Advertisement