• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्यसभा सांसद एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह गोहिल जी की पत्रकार वार्ता।

राज्यसभा सांसद एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह गोहिल जी की पत्रकार वार्ता।

3 years ago
118

रायपुर 08 अक्टूबर 2021/ राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आज राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

उन्होंने देश के अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस कांफ्रेंस के दौरान शक्ति सिंह ने एक अहम बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ठेका ले रखा है किसानों को बर्बाद करने का, ये पार्टी सिर्फ पूंजीपतियों को मालामाल करना चाहती है।

उन्होंने लखीमपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि किसान अपने भविष्य को बर्बाद करने वाले कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। इस बीच भाजपा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने उन पर जीत चढ़ा दी। मैं शुक्रिया अदा करता हूं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का जिन्होंने यूपी जाकर उन किसानों के दुख में सहभागी होने का काम किया। पूरे प्रदेश और देश की कांग्रेस के लिए फक्र की बात है कि उन्होंने किसान परिवारों की मदद भी की।

लखीमपुर खीरी घटना में मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी न होने की बात पर शक्ति सिंह ने कहा कि मैं भी पेशे से एक वकील हूं । हत्या के आरोपी को पुलिस कभी भी समन नहीं भेजती उसे दबोच कर गिरफ्तार करती है। मगर इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी पुलिस से पूछा है कि अगर इस तरह के आरोप आम आदमी पर होते तो क्या पुलिस का यही रवैया होता।

भारत की सुरक्षा में लापरवाही का इशारा करते हुए शक्ति सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर विदेश नीति पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब पुलवामा हमला हुआ देश में भाजपा की सरकार थी, पठानकोट, कारगिल जैसे हमलों के दौरान भी भाजपा की सरकार थी। कंधार में भी आतंकवादियों को छोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया । देश के किसी प्रधानमंत्री ने अपने शपथ कार्यक्रम में पाकिस्तान के नेताओं को नहीं बुलाया था।

मगर मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के मुखिया को बुलाया। मोदी पाकिस्तान भी गए वहां के मुख्य नेताओं के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें शॉल और तोहफे देकर आ गए। देश की हालत दूसरी तरफ खराब हो रही है। अब दुबई का मीडिया बता रहा है कि भारत सरकार के कुछ लोग तालिबान से भी संवाद करने में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी का नाम लिए बिना इशारों इशारों में गोहिल ने कहा कि चौकीदार या तो भागीदार है या फिर सो रहा है।

शक्ति सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में होने वाली राजनीतिक सभाओं में चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। उन्होंने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे मगर संसद में सरकार की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 2 साल में 14 करोड़ नौकरियां छीन गईं, मिलना तो दूर की बात है।

Social Share

Advertisement