• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 की मेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी, 175 पदों के लिए 522 का सिलेक्शन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 की मेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी, 175 पदों के लिए 522 का सिलेक्शन

3 years ago
125

CG PSC-2020 Pre Result, 15 times more than the seat selected for Mains |  सीजी पीएससी-2020 प्री का रिजल्ट, मेंस के लिए सीट से 15 गुना ज्यादा चयनित -  Dainik Bhaskar

 

रायपुर 08 अक्टूबर 2021/  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) 2020 की मेंस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। मेंस की लिखित परीक्षा के बाद 522 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सिलेक्ट होने वाले इन सभी 522 कैंडिडेट्स को 21 अक्टूबर से इंटरव्यू होगा। इसके लिए अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट pcs.cg.gov.in पर उपलब्ध है। CGPSC 2020 की मुख्य परीक्षा 26, 27,28 और 29 जुलाई को आयोजित की गई थी।

डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, तहसीलदार जैसी अलग-अलग कुल 21 राज्य प्रशासनिक सेवाओं के 175 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर अलग-अलग सेवाओं के लिए पोस्टिंग दी जाएगी।

रायपुर के लोक सेवा आयोग के भगत सिंह चौक स्थित दफ्तर में 21 अक्टूबर से इंटरव्यू शुरू होगा। ये 29 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच सिलेक्ट हुए 522 कैंडिडेट का अलग-अलग दिन इंटरव्यू लिया जाएगा। अलग-अलग सब्जेक्ट के एक्सपर्ट कई विषयों पर कैंडिडेट्स से बात करेंगे।

इंटरव्यू की पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 1 बदे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। कैंडिडेट के पास स्थाई जाति, निवास,आय, निशक्तजन प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े अन्य दस्तावेज की मूल प्रति के साथ सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी होनी चाहिए। आयोग ने साफ किया है कि डाक्यूमेंट्स की कमी होने पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन को भी रद्द किया जा सकता है।

Social Share

Advertisement