- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सर्व समाज प्रमुखों ने की घटना की निंदा, कवर्धा में आज शांति मार्च
सर्व समाज प्रमुखों ने की घटना की निंदा, कवर्धा में आज शांति मार्च
कवर्धा 08 अक्टूबर 2021/ कवर्धा में हाल में हुई तोड़फोड़ व हिंसा की वारदात की सर्व समाज प्रमुखों ने कड़ी निंदा करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बैठक के दौरान ये बात सामने आई है कि जिले में बाहर से आए लोगों ने मारपीट, हिंसा, उपद्रव की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के खिलाफ शुक्रवार को सर्व समाज प्रमुखों की अगवाई में कवर्धा में शांति मार्च का आयोजन किया गया है।
कवर्धा शहर में अमन एवं शांति व्यवस्था पुनः स्थापित करने और कर्फ्यू में धीरे-धीरे शिथिलता लाने की ओर सर्व समाज ने अपना कदम बढ़ा दिया है। शहर में शांति, सद्भावना, आपसी प्रेम, भाईचारा और सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए दो प्रमुख निर्णय लिए गए। पहले निर्णय के अनुसार शुक्रवार 8 अक्टूबर को सर्व समाज प्रमुखों, जिला प्रशासन, व्यापारी संगठन और मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरे निर्णय के अनुसार इस घटना में शामिल दो पक्षों को समझाने तथा भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कवर्धा नगरपालिका के 27 वार्डों के लिए अलग-अलग 9 प्रतिनिधिमंडल का गठन किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न समाज प्रमुख, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा वार्डों में जाकर दोनों पक्षों को समझाइश और पुनः शांति व्यवस्था बनाने की पहल की जाएगी, जिससे नवरात्रि, दशहरा पर्व, उर्स पर्व से पहले कवर्धा में लगी धारा 144 कर्फ्यू को शिथिल करने की कार्यवाही की जा सके।