• breaking
  • Chhattisgarh
  • वाटर फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस वर्क के चलते 9 घंटे का शटडाउन, शहर की 23 टंकियों में नहीं होगी सप्लाई

वाटर फिल्टर प्लांट के मेंटेनेंस वर्क के चलते 9 घंटे का शटडाउन, शहर की 23 टंकियों में नहीं होगी सप्लाई

3 years ago
113
नल जल योजना बहाली 2021 Nal Jal yojana bahali

रायपुर 08 अक्टूबर 2021/   रायपुर शहर में 8 अक्टूबर की शाम लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। नगर निगम के जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे का शटडाउन किया जा रहा है। भाटागांव के नए बस स्टैंड के पास बड़ी पाइप लाइन का वाल्व बदलने का काम किया जाना है। इसके अलावा वाटर प्लांट में मेंटेनेंस का काम भी किया जाएगा। शहर की 23 पानी की टंकियों में इस दौरान पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।

 

जिन इलाकों में पानी नहीं पहुंचेगा उनमें भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी की पानी टंकियां हैं। यहां शाम के वक्त पानी नहीं पहुंच सकेगा।

Social Share

Advertisement